
नागपुर- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत गुरुवार को नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट नागपुर के उद्घाटन के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में समाज और सरकार के दायित्वों पर अपने विचार रखे. संघ प्रमुख ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए प्रशासन और सरकारें काम कर रही हैं, लेकिन समाज की ओर से भी प्रयास होने चाहिए.
स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए सरकार और प्रशासन काम कर रही है लेकिन समाज की ओर से भी प्रयास होने चाहिए। जिनकी क्षमता नहीं उन्हें निशुल्क सुविधा और कम खर्चे में इलाज के लिए समाज को अपने हाथ बढ़ाने चाहिए। जो धन की मदद कर सकते है वो धन दें, जो समय दे सकते हैं वो समय दें। हम सब लोग अगर… pic.twitter.com/AR6X741NNK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
जिनकी क्षमता नहीं उन्हें निशुल्क सुविधा और कम खर्च पर इलाज के लिए समाज को अपने हाथ बढ़ाने चाहिए. जो धन की मदद कर सकते हैं वो धन दें, जो समय दे सकते हैं वो समय दें. हम सब लोग अगर टीम के रूप में खड़े हो जाएं तो आसानी से समाज में जो कैंसर एक संकट लगता है, उस संकट का पूर्ण प्रतिकार कर सकते हैं.
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सपना देखना और उसको पूरा करने में बहुत अंतर होता है, संकल्प पक्का है तो कभी न कभी पूरा होता ही है. उन्होंने कहा स्वास्थ्य और शिक्षा लोगों की मूलभूत आवश्यकता है. समाज इसके बारे में अब शिक्षित हुआ है, इसलिए सब लोग अब स्वास्थ्य और शिक्षा चाहते हैं. इसके लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. लेकिन इसके लिए सरकार पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए. अकेले सरकार गोवर्धन पर्वत नहीं उठा सकती, समाज को इसमें सहयोग के लिए आना होगा.









