UP Nikay Chunav 2023; सीएम योगी ने सीतापुर में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- जिले की रही विशेष पहचान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिश्रिख में नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने अपने उद्बोधन की शुरूआत सीतापुर की एक विशेष पहचान बताकर की. सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है.

सीतापुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिश्रिख में नगर निकाय चुनाव को लेकर एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने अपने उद्बोधन की शुरूआत सीतापुर की एक विशेष पहचान बताकर की. सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है. आज विश्व में भारत को सम्मान मिल रहा है.

सीएम ने कहा अब भारत की वैश्विक स्तर पर पहचान हो रही है. किसानों को सम्मान मिल रहा है. योजनाओं का लाभ लोगों को बिना भेदभाव के मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने अयोध्या राममंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि आज भव्य राममंदिर बन रहा है. साथ ही ODOP के तहत किसानों को बढ़ावा मिला है.

जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यानाथ के साथ मंच पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री राकेश राठौर गुरू, मिश्रिख सांसद अशोक रावत सीतापुर जिले के सभी भाजपा विधायक, पार्टी के जिला पदाधिकारी व नगर निकाय में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी मौजूद रहे. सीएम ने मंच से सभी बीजेपी प्रत्याशियों का नाम लेकर जनता से उन्हें जिताने की अपील की.

Related Articles

Back to top button