
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ कर दिया गया है. यह फिल्म 5 मई को रिलीज होगी। फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर के आने के बाद से ही वो ट्विटर पर जगह पा चुका हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लोगों के बीच चर्चा कि बात बन गई हैं क्या वाकई में केरल में ऐसा सब कुछ हो रहा हैं. ‘द केरल स्टोरी’ के टीजर में अदा शर्मा बुर्का पहने नजर आ रही हैं.वो कहती हैं ‘मेरा नाम शालिनी उन्नीकृष्णन था।मैं नर्स बनकर लोगों की सेवा करना चाहती थी’.पर अब मैं फातिमा बा हूं एक ISIS आतंकवादी.
फिल्म की कहानी लड़कियों की तस्करी अवैध व्यापार पर अधारित हैं. नवम्बर में मेकर्स की तरफ से एक शॉट टीजर जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने केरल से हो रही हजारों लड़कियों की तस्करी और अवैध व्यापार के बारे में बताया गया हैं. टीजर के मुताबिक अभी तक केरल से 32 हजार से अधिक महिलाओं का अपरहण हुआ हैं. यहीं से केरल को इस्लामिक राज्य में बदलने के लिए एक अभियान भी शुरू किया जाता हैं. फिल्म के ट्रेलर में 2006 से लेकर 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे वी एस अचुतानंदन के एक कथित बयान का भी हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया कि अगले 20 वर्षों में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा।
फिल्म मेकर्स के मुताबिक़ केरल में इस तरह की घटनाएं एक दशक से भी ज्यादा समय से हो रही हैं. इस पर फिल्म मेकर्स ने लंबे समय तक रिसर्च की हैं. फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हैं और पोडूसर विपुल अमृतलाल साह हैं और फिल्म के जो कलाकार हैं उनमे अदा शर्मा बेहतरीन कलाकारी में हैं. ट्रेलर की शुरूआत में एक हंसते-खेलते परिवार का दृश्य हैं.जहां एक मां अपनी बेटी शालिनी उन्नीकृष्णन को हाथ से खाना खिलाती और दुलारती हैं. परिवार में एक खुशहाली हैं मगर परिवार की यह खुशहाली अतीत की बात हो चली हैं और इसका वजह हैं धर्मांतरण.
ट्रेलर में शालिनी से पूछा जाता हैं’ ‘ ISIS कब जॉइन किया ?’ इस पर जवाब मिलता हैं, ISIS कब जॉइन किया ये जानने के लिए क्यों और कैसे जॉइन किया ये जानना ज्यादा जरूरी हैं. फिल्म में एक मुस्लिम लड़की हैं जो नमाज अदा करती हुई दिखाई गई हैं वो मुस्लिम लड़की अपने हिन्दु मित्रों से कहती हैं की ईश्वर केवल एक ही हैं और उसका नाम अल्ला हैं.
शालिनी उन्नीकृष्णन को एक दूसरे धार्मिक समुदाय के लोगों ने अपना धर्म कुबूल कराया।एक मुस्लिम लड़के से निकाह करा कर शालिनी से फातिमा बना दिया गया और फिर इसके बाद आतंकवाद की आग में झोंक दिया जाता हैं. डायरेक्टर सुदीप्तो के मुताबिक यह कहानी सिर्फ शालिनी की कहानी नहीं है,बल्कि केरल राज्य की 32 हजार लड़कियों की कहानी हैं जिनका ब्रेनवॉश करके इस्लाम कुबूल कराया जाता हैं.









