
निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी के उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला है. शनिवार को सीएम योगी ने पूर्वांचल में ताबड़तोड़ रैलियां की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर चुन-चुनकर कई बड़े हमले किये. साथ ही निकाय चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. शनिवार को सीएम योगी देवरिया पहुंचें और विशाल जनसभा को संबोधित किया.
देवरिया से सीएम योगी ने सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “सपा-बसपा का फेल्ड इंजन प्रदुषण पैदा करता था. सपा-बसपा का फेल्ड इंजन भ्रष्टाचार का प्रदुषण पैदा करता था. राजनीति के अपराधीकरण का प्रदुषण पैदा करता था. गरीब-कल्याणकारी योजनाओं में डकैती का प्रदुषण पैदा करता था. लेकिन आज विकास योजनाओं की एक-एक पाई गरीब तबकों तक पहुंच रहा है.”
सीएम ने योजनाएं गिनाते हुए कहा कि देवरिया के अकेले शहरी क्षेत्रों में 22700 गरीबों को एक-एक आवास दिया गया है. देवरिया में 7800 पटरी व्यवसायियों को ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध करवाया गया है. देवरिया जिले में 44,105 निराश्रित महिलाओं को, 19,563 दिव्यांगजनों को, 94552 वृद्धजनों को 12,000 सालाना पेंशन की सुविधा दी गई.
उन्होंने कहा, “देवरिया जनपद में 5 लाख 36 हजार से अधिक आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड उपलब्ध करवाए गए हैं. साथ ही अन्य तमाम विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. ये सब कार्य इसलिए हो रहे हैं क्योंकि यूपी में डबल इंजन की सरकार है. इसके साथ जब ट्रिपल इंजन जुड़ेगा तो विकास कार्यों की स्पीड कई गुना बढ़ जाएगी.”









