Karnataka Assembly Election; कोप्पल में CM योगी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा-हर क्षेत्र में भारत की ताकत का डंका..!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कोप्पल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने यहां मंच से पीएम मोदी और यूपी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र किया और विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा.

कोप्पल: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कोप्पल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने यहां मंच से पीएम मोदी और यूपी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र किया और विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा. जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि अब हमारा देश बदल चुका है.

सीएम ने कहा दुनिया में भारत की ताकत बढ़ी है. सीएम ने पीएम मोदी को लेकर कर कि आज उनके नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. अब हर क्षेत्र में भारत की ताकत का डंका बज रहा है. सीएम ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में फ्री राशन, फ्री वैक्सीन दी गई.

सीएम मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में तुष्टीकरण होता था. अब स्किल के साथ स्पीड की आवश्यकता है. डबल इंजन सरकार से विकास तेजी से होगा. यूपी की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में हर दूसरे दिन दंगा होता था. आज यूपी में दंगा नहीं होता.

Related Articles

Back to top button