
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश ने मॉनसून जैसा माहौल बना रखा रखा है। गर्मी के मौसम में हो रही झमाझम बारिश से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी तरफ बारिश ने चारों तरफ भारी नुकसान देखा जा रहा है। मई के पहले दिन नोएडा-गाजियाबाद से लेकर नागपुर, भोपाल, देहरादून, चेन्नै तक में तेज बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।
बेमौसम हो रही बारिश से जहां एक तरफ किसान परेशान है तो दूसरी तरफ शहरी इलाकों में बारिश ने सरकार के जल निकासी की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। गाजियाबाद में बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुई है। गाजियाबाद में बेमौसम हुई बारिश ने स्मार्ट सिटी को पानी पानी कर दिया। ये विडियोज आज गाजियाबाद सिटी, हाईवे और शहर के इलाकों के हैं।
गाजियाबाद में बेमौसम हुई बारिश ने स्मार्ट सिटी को पानी पानी कर दिया। ये विडियोज आज गाजियाबाद सिटी, हाईवे और शहर के इलाकों के हैं।#Ghaziabad pic.twitter.com/vVC0vuMMz9
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 1, 2023
गाजियाबाद में बेमौसम हुई बारिश से जलभराव की स्थिती बनी हुई है। बारिश ने स्मार्ट सिटी को पानी पानी कर दिया है। गाजियाबाद सिटी, हाईवे और शहर में जलभराव की समस्या बनी हुई है। गाजियाबाद के कई इलाके तालाब में तब्दील हो गए हैं। भीषण जलभराव में रेंग-रेंगकर गाड़ियां निकल रही हैं।









