अतीक प्रकरण पर CM योगी ने संकेतों में कह दी बड़ी बात, बोले- ‘प्रकृति सबका हिसाब बराबर करके रखती है’

सीएम योगी ने अतीक प्रकरण को लेकर भी संकेतों में बहुत कुछ कह दिया. रामचरितमानस की चौपाई का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'कर्म प्रधान विश्व करि राखा, जो जस करिअ सो तस फल चाखा.'

मंगलवार को निकाय चुनाव का प्रचार थमने से पहले सीएम योगी ने प्रयागराज में जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी को सुनने भारी संख्या में लोग पहुंचें थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माता की जय और वंदे मातरम के साथ अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा, “इस पावन धरा को मां गंगा, यमुना और सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त है. इस पावन धरती से आपको कोटि-कोटि नमन करता हूं. अध्यात्मिकता के साथ न्याय की धरती को नमन करता हूं.”

सीएम योगी ने अतीक प्रकरण को लेकर भी संकेतों में बहुत कुछ कह दिया. रामचरितमानस की चौपाई का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘कर्म प्रधान विश्व करि राखा, जो जस करिअ सो तस फल चाखा.’ उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोगों ने इस धरती को अत्याचार और पापाचार का शिकार बना लिया था. लेकिन प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है न स्वीकार करती है. प्रकृति सबका हिसाब बराबर करके रखती है.”

इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं. जनसभा में एक तरफ सीएम योगी ने जहां प्रदेश की भाजपा सरकार के काम गिनाते हुए प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा. तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर ताल ठोंकी. उन्होंने कहा, “यूपी में अब दंगा नहीं सब चंगा ही चंगा है. आज अपराधी व्यापारियों से रंगदारी नहीं वसूल रहे हैं बल्कि गले में तख्ती लटका कर थाने मे सरेंडर कर रहे हैं. यूपी में शोहदों का आतंक नहीं है. हमारी बहन-बेटियों के लिए आज माहौल सुरक्षित हुआ है. हमारी सरकार ने उनकी सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित की है.”

Related Articles

Back to top button