प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले CM योगी- ‘हमने हमेशा राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाया…’

सीएम योगी ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा, "हमने तुष्टिकरण को कभी प्रोत्साहित नहीं किया. हमने लोगों के सशक्तिकरण के लिए काम किया है. बीजेपी ने परिवारवाद और जातिवादी राजनीति को पीछे छोड़ हमेशा राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाया है."

मंगलवार को निकाय चुनाव का प्रचार थमने से पहले सीएम योगी ने प्रयागराज में जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी को सुनने भारी संख्या में लोग पहुंचें थे. लूकरगंज की जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अपनी सरकार के कार्यों को भी गिनाया.

उन्होंने कहा, “प्रयागराज का 2019 कुंभ यादगार बन गया. अब आपको सुनिश्चित करना है कि 2025 का महाकुंभ महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में हो.” उन्होंने कहा कि “मुझे इस बात का पूरा भरोसा है क्योंकि प्रयागराज की धरती कभी किसी को निराश नहीं करती.”

सीएम योगी ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा, “हमने तुष्टिकरण को कभी प्रोत्साहित नहीं किया. हमने लोगों के सशक्तिकरण के लिए काम किया है. बीजेपी ने परिवारवाद और जातिवादी राजनीति को पीछे छोड़ हमेशा राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाया है.”

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत के प्रति दुनिया का नजरिया पूरी तरह बदल चुका है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की भाजपा सरकार एक एक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाने का काम कर रही है. बीजेपी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबके प्रयास के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है.”

Related Articles

Back to top button