
मंगलवार को निकाय चुनाव का प्रचार थमने से पहले सीएम योगी ने प्रयागराज में जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी को सुनने भारी संख्या में लोग पहुंचें थे. सीएम ने अपने संबोधन में प्रदेश की कानून व्यवस्था की बात कही. उन्होंने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का भी जिक्र किया और कहा कि इसके तहत प्रदेश में 35 लाख करोड़ का निवेश होने जा रहा है.
उन्होंने कहा, “यूपी में अब दंगा नहीं सब चंगा ही चंगा है. आज अपराधी व्यापारियों से रंगदारी नहीं वसूल रहे हैं बल्कि गले में तख्ती लटका कर थाने मे सरेंडर कर रहे हैं. यूपी में शोहदों का आतंक नहीं है. हमारी बहन-बेटियों के लिए आज माहौल सुरक्षित हुआ है. हमारी सरकार ने उनकी सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित की है.”
वहीं युवाओं के लिए सरकार के कामों को गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा, “हमने तमंचा प्रथा को खत्म किया. आज युवाओं के हाथों में टैबलेट है. हमारी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को टैब दे रही है. अब युवाओं के हाथ में तमंचा नहीं रहेगा. कुछ लोग युवाओं के हाथ में तमंचा थमाते थे आज उन्हें उसका अंजाम पता है.”
सीएम योगी ने लोगों से बीजेपी महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों को पूरी मेजोरिटी के साथ जिताने की अपील की. वहीं लूकरगंज की रैली से सीएम ने कहा, “अगले महीने गरीबों के लिए माफिया की सम्पत्ति पर बने फ्लैट की चाभी देने आ रहे हैं. बीजेपी आगे भी माफियाओं के कब्जे से जमीनों को मुक्त कराकर गरीबों के आवास बनाएगी.”









