
सहारनपुर; समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव यहां महापौर पद के प्रत्याशी नूर हसन मलिक और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया. सपा प्रमुख के रोड शो को लेकर पार्टी के प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह देखने को मिला. सपा ने यहां से नूर हसन मलिक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
सहारनपुर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 2, 2023
➡️सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का चुनाव प्रचार
➡️सहारनपुर में अखिलेश यादव का रोड शो शुरू
➡️कुतुबशेर से शुरू हुआ अखिलेश यादव का रोड शो
➡️अखिलेश के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब शैलाब
➡️मेयर प्रत्याशी नूर हसन मलिक के समर्थन रोड शो.#Saharanpur @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/JR5WpfVg1I
अंतिम चरण में सपा प्रमुख ने झोंकी ताकत
नगर निकाय चुनाव के अंतिम दौर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ताकत झोंक दी है. 1 मई उन्होंने लखनऊ मेट्रो में बैठकर सपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा के समर्थन में प्रचार किया था. आज वह सहारनपुर पहुंचे हैं. दोपहर बाद उनका रोड शो थाना कुतुबशेर से प्रारंभ हुआ. वहां वह रेंच के पुल, पुल कंबोहान और रायवाला होते हुए खाताखेड़ी स्थित वुडेन सिटी में रोड शो कर सपा प्रत्याशियों का प्रचार करते हुए आगे बढ़े. इस दौरान भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक उनके साथ दिखे.









