
बलरामपुर; गैंसड़ी नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी प्रिंस वर्मा ने बीजेपी नेताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है. भाजपा नेताओं ने मुझे घर में घुसकर मारा. किसी तरह एक व्यक्ति के घर में घुसकर अपनी जान बचाई. प्रिंस वर्मा का आरोप है कि चुनाव हारने की आशंका से भाजपा नेताओं ने मारपीट की है.
जब प्रिंस वर्मा कई घंटे गायब रहे. तो समर्थकों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. मौके पर पुलिस व जिला प्रशासन के लोग पहुंचे चुके हैं. बता दें कि भाजपा ने गैंसड़ी नगर पंचायत से मदन लाल जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं प्रिंस वर्मा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.









