5 मई को कर्नाटक दौरे रहेंगी मायावती, चुनावी जनसभा को करेंगी संबोधित, बीएसपी ने बना ली बड़ी रणनीति

बसपा सुप्रीमो मायावती 5 मई को कर्नाटक दौरे पर रहेंगी. वह कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वहां जा रही हैं. बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में बसपा सुप्रीमो चुनावी रैली को संबोधित करेंगी.

लखनऊ; बसपा सुप्रीमो मायावती 5 मई को कर्नाटक दौरे पर रहेंगी. वह कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वहां जा रही हैं. बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में बसपा सुप्रीमो चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. मायावती चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगी.

मुलाकात के दौरान वह चुनाव तैयारी के सम्बन्ध में पार्टी पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी करेंगी. बसपा के अनुसार कर्नाटक में बिना किसी से गठवंधन किए हुए पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ रही है.

बसपा द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पंजाब राज्य को छोड़कर देश में कहीं भी किसी विरोधी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की नीति के तहत बीएसपी कर्नाटक में भी अकेले अपनी पार्टी के ही बूते पर यह चुनाव लड़ रही है. बसपा के अनुसार ज्यादातर सीटों पर पार्टी के कर्मठ, ईमानदार व मिशनरी लोगों को ही चुनाव मैदान में उतारने को प्राथमिकता दी है.

Related Articles

Back to top button