18 मर्डर समेत 62 गंभीर आपराधिक मामलों का आरोपी खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर, पूरब के बाद अब पश्चिमी UP होगी माफिया मुक्त!

आपको बतां दे कि गैंगस्टर अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मारा गिराया है। अनिल दुजाना के साथ एसटीएफ की यह मुठभेड़ मेरठ जिले में जानी थाना क्षेत्र के भोला की झाल में हुई है।

18 मर्डर और 62 गंभीर अपराधिक मामलों का आरोपी कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना मारा गया। एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में दुजाना को मार गिराया। हत्या, फिरौती, डकैती, जमीन कब्जा और सुपारी लेकर हत्या का गैंग चलाता था दुजाना। एक और गैंगस्टर सुंदर भाटी जो इस समय जेल में है, दुजाना उसका कट्टर दुश्मन था। भाटी पर दुजाना ने AK 47 से एक बार अटैक किया था। ट्रिपल मर्डर केस में भी दुजाना शामिल था।

पश्चिम यूपी के अपराध जगत का दुजाना छोटा शकील टाइप था। रंगदारी, लूटपाट, जमीन पर कब्जा, कब्जा छुड़वाना और आर्म्स एक्ट समेत 62 केस दर्ज हैं, उस पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है। हालांकि पश्चिम यूपी में सुंदर भाटी इस वक्त सबसे बड़ा गैंगस्टर है जो जीवित है और सुरक्षित एक जेल में है। दुजाना की मौत के बाद अब भाटी गैंग सबसे ताकतवर और मजबूत हो गया।

आपको बतां दे कि गैंगस्टर अनिल दुजाना को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मारा गिराया है। अनिल दुजाना के साथ एसटीएफ की यह मुठभेड़ मेरठ जिले में जानी थाना क्षेत्र के भोला की झाल में हुई है। खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर का रहने वाला था। “अनिल तिहरे हत्याकांड में जनवरी 2012 में पकड़ा गया। वह जेल से अपने गैंग को चलाने लगा। रणदीप भाटी और अमित कसाना मदद करते थे। वह जेल से ही मर्डर और रंगदारी की साजिशों को अंजाम देने लगा। सुंदर भाटी गैंग ने जनवरी 2014 दुजाना के घर पर हमला कर दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग में उसके भाई जय भगवान की मौत हो गई। अनिल के पिता ने सुंदर भाटी समेत आठ को नामजद कराया।

दुजाना गैंग ने इसका बदला लेने के लिए सुंदर के गुर्गे राहुल का मर्डर कर दिया। दुजाना के गुर्गों ने जनवरी 2019 को दिल्ली के नंद नगरी के कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। वह 9 साल बाद जनवरी 2021 में जमानत पर बाहर आया। 16 अक्टूबर 2021 में सिकंदराबाद के एक कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी। खेड़ी गांव के प्रधान जयचंद हत्याकांड में गवाह उनकी पत्नी को भी धमकाया। वह दोनों केसों में वॉन्टेड चल रहा था।”

Related Articles

Back to top button