मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान, कहा नेताजी थे तब तक ठीक था अब नहीं संभाल पाएंगे अखिलेश

यूपी में नगर निकाय का पहला चरण का मतदान आज खत्म हो चुका है और दूसरे चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में...

यूपी में नगर निकाय का पहला चरण का मतदान आज खत्म हो चुका है और दूसरे चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में यूपी के बांदा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे जहां उन्होंने तिंदवारी और बांदा में प्रबुद्ध सम्मेलनों में अध्यक्षता की। जलशक्ति मंत्री ने नगर निकाय चुनाव के संबंध में भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और उन्हें जीत के सूत्र दिए। जलशक्ति मंत्री ने नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत का दावा किया। कर्नाटक चुनाव में भी भारी बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है।

गौरतलब हैं कि बांदा में दूसरे चरण में 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। प्रथम चरण का मतदान होने के बाद बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को दूसरे चरण के मतदान के लिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जिलों में भेजना शुरू कर दिया है। बांदा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे जहां तिंदवारी नगर पंचायत के लिए उन्होंने तिंदवारी में सभा की और उसके बाद बांदा में भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र सिंह के इस कार्यक्रम में सपा नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने सपा से किनारा करते हुए भाजपा का दामन थामा। इसके अलावा भी कई दलों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल होकर नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया। मीडिया से बात करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार के जनहित के कामों को बनाते हुए स्वतंत्रदेव सिंह ने कर्नाटक चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जीतने का दावा किया वहीं नगर निकाय चुनाव में भी एकतरफा जीत का दावा किया है। विपक्ष को लेकर किए गए सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में अब नेता ही नहीं बचे और अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी में असफल नेता के तौर पर उभरे हैं स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा और बसपा दोनों खत्म होने के कगार पर हैं और जल्दी ही इन पार्टियों का अस्तित्व ही राजनीति से खत्म हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button