भारत समाचार पर खबर चलने के बाद अपने आदेश से पलटी लखनऊ पुलिस, अब कहा- भंडारा कराने से पहले सूचित कर दें बस !

बड़े मंगल पर भंडारा कराने से पूर्व अनुमति लेने वाले आदेश को लखनऊ पुलिस ने पलट दिया है. पुलिस ने अब सिर्फ भंडारा आयोजकों से स्थानीय थाने में सूचना देने के लिए कहा है.

लखनऊ; राजधानी में ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल पर भंडारा करवाने की वर्षों पुरानी परंपरा रही है. लेकिन लखनऊ पुलिस के एक आदेश की वजह से इस पुरानी परंपरा पर संकट के बादल छा गए थे. दरअसल, यूपी पुलिस ने एक आदेश जारी किया था कि लखनऊ में बड़े मंगल पर भंडारा कराने से पहले पुलिस आयुक्त से अनुमति लेनी पड़ेगी.

भारत समाचार ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पुलिस के आदेश की आलोचना शुरू हो गई. भारी किरकिरी के चलते लखनऊ पुलिस ने अब अपने आदेश को वापस ले लिया है. पुलिस ने अब नई एडवाइजरी जारी की. इस एजवाइजरी में भंडारे से पूर्व पुलिस को सूचना देने की बात कही गई है.

बता दें कि लखनऊ पुलिस ने अपने पुराने आदेश को पलटते हुए अब कहा है कि भंडारा कराने से पूर्व आयोजक क्षेत्रीय थाने को सूचना दे दें. ताकि लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके. पुलिस ने दोबारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में इस बात का भी जिक्र किया है कि भंडारे के बाद साफ-सफाई की व्यवस्था नगर निगम टीम की होगी. जबकि पुलिस ने पूर्व के आदेश में आयोजकों को ही सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया था.

https://www.youtube.com/watch?v=ElrLG2fV_KM

Related Articles

Back to top button