The Kerala Story : यूपी में टैक्स फ्री हुई ‘द केरला स्टोरी’, CM योगी खुद पूरे मंत्रिमंडल के साथ देखेंगे फिल्म

आजकल फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ बेहद सुर्खियों में है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने ‘द केरला स्टोरी’ को यूपी में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं।

लखनऊ. आजकल फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ बेहद सुर्खियों में है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने ‘द केरला स्टोरी’ को यूपी में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी पूरे मंत्रिमंडल के साथ फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखेंगे।

देश में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर गर्मागर्म माहौल है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को यूपी में टैक्स फ्री किये जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं। बताया जा रहा है, यूपी निकाय चुनाव का प्रचार खत्म होते ही सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ फिल्म देखेंगे। बता दें, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग समर्थन भी कर रहे हैं।

‘द केरला स्टोरी’ यूपी में टैक्स फ्री

सीएम योगी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा है कि ‘The Kerala Story’ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी। बता दें, केरल में फिल्‍म ‘द केरला स्टोरी’ की स्‍क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है. वहीं, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कमाई कर रही है, फिल्‍म ‘द केरला स्टोरी’ हिंदू, ईसाई या किसी दूसरे धर्म की लड़कियों का धर्मांतरण कर मुस्लिम बनाने और फिर आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों के लिए काम करने को मजबूर करने के गंभीर विषय पर बनाई गई है।

Related Articles

Back to top button