दर्दनाक; खरगोन में रेलिंग तोड़कर चलती बस नदी में गिरी, 15 यात्रियों की मौत 25 घायल

खरगोन में एक बस के पुल से गिर जाने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई वहीं 25 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.

खरगोन; खरगोन में एक बस के पुल से गिर जाने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई वहीं 25 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.

खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 15 लोगों की मौत व 25 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी 15 मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, घायल सभी 25 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.

घटना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बस रेलिंग तोड़कर बैराड़ नदी में गिरी है. 15 लोगों की मृत्यु हो गई है और 20-25 लोग घायल हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button