UP : जालौन में बदमाशों के हौसले बुलंद, पिकेट पर तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या, मौके से बदमाश हुए फरार

यूपी में फिर एक बार पुलिस कर्मी को बदमाशों के हाथों गोली खानी पड़ी, मामला उरई कोतवाली क्षेत्र जालौन में नेशनल हाईवे पर गोविंदम ढाबे के पास का है। जहां पर चौकी पर तैनात सिपाही ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस वालों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में पिकेट पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी। सूचना मिलने पर एसपी डॉ. ईरज राजा ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया है।

मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे कोतवाली क्षेत्र जालौन में नेशनल हाईवे पर गोविंदम ढाबे के पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, तभी सिपाही भेदजीत सिंह ने सामने से आ रही आ रही बाइक पर टार्च मारकर रुकने का इशारा किया। लेकिन सिपाही के करीब आते ही बदमाशों ने उसके ऊपर गोली चला दी। जिसके बाद गोली से बचाव करते हुए सिपाही ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन तभी बदमाशों ने दोबारा गोली चला दी, ऐसे में गोली सिपाही के सिर में लग गयी और मौके पर उसकी मौत हो गयी।

घटना की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. ईरज राजा ने बतया कि घटना के बाद पुलिस ने इलाके के चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है। जिससे बदमाशों के बारे में पता लगाया जा सके। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ सर्विलांस के अन्य तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस की चार टीमें लगातार बदमाशों की तलाश में लगी हुयी है, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button