
अमेठी; नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भर में सियासत गर्म है. लेकिन अमेठी जिली की गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो चुका है. यहां सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कोतवाली के अंदर में बीजेपी की नगर पालिक अध्यक्ष पद प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को जमकर थप्पड़ों से पीट दिया. विधायक व उनके समर्थकों के द्वारा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण है, और पुलिस स्थिति को देखते हुए सक्रिय हो गई है.
अमेठी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 10, 2023
➡️अमेठी में गौरीगंज कांड पर बोले दीपक सिंह
➡️बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह बोले
➡️विधायक पर दीपक सिंह ने पिटाई का आरोप लगाया
➡️सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह पर पिटाई का आरोप
➡️विधायक ने मुझे थाने के भीतर पीटा- दीपक सिंह
➡️पुलिस की मौजूदगी में मेरी पिटाई… pic.twitter.com/Qtot8AXIot
दरअसल, भाजपा से नगर पालिक अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रश्मि सिंह के दीपक सिंह गौरीगंज कोतवाली पहुंचे थे. यहां पहले से ही अपने समर्थकों के साथ मौजूद विधायक राकेश प्रताप सिंह दीपक सिंह पर हमलावर हो गए और जमकर बीजेपी प्रत्याशी के पति के ऊपर कई धप्पड़ लगा दिए. सोचने वाली बात यह है यह पूरी घटना को कोतवाली परिसर के अंदर ही अंजाम दिया गया.
वहीं, इस पूरे मामले पर सपा विधायक का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी के पति दीपक सिंह समर्थकों साथ मिलकर सपा समर्थकों को पीट रहे थे. पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. जिसको लेकर वह धरने पर बैठे थे. इसी बीच दीपक सिंह गौरीगंज कोतवाली पहुंचे. जहां पहले से ही मौजूद सपा विधायक व उनके समर्थकों ने उन्हें पीट दिया. दीपक सिंह किसी तरह से जान बचाकर कोतवाली के अंदर भागे.
मामले को लेकर एसपी का कहना है कि अचानक दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे. जिससे मामला बढ़ गया था. अब मामला शांत है. दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि अमेठी जिले में कल 10 मई को मतदान होना है. भाजपा ने गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र से रश्मि सिंह को प्रत्याशी बनाया है जबकि सपा ने यहा सें तारा पत्नी केडी सरोज को चुनावी मैदान में उतारा है.









