
देहरादून. भारत सरकार के महानियंत्रक डॉ उन्नत पी. पण्डित से कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शिष्टाचार भेंट की है। कृषि मंत्री ने डॉ उन्नत पी. पंडित को जैविक उत्पाद भेंट किये। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा ‘तोर, झिंगोरा, काला भट्ट को भी नयी पहचान दिलाने की कोशिश’ जारी है, ‘हम श्रीअन्न के उत्पादन के लिए कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं’, जिससे ‘ग्रामीण आजीविका को अधिक से अधिक लाभ देने की कोशिश’ जारी है।
केन्द्रीय उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, भारत सरकार के महानियंत्रक डा0 उन्नत पी0 पण्डित से प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शिष्टाचार भेंट की। कृषि मंत्री ने डा0 पंडित और उनकी टीम को उत्तराखण्ड में निर्मित जैविक उत्पाद भेंट किये।
मुलाकात के दौरान जीआई बोर्ड के महानियंत्रक डा0 उन्नत पी0 पण्डित ने कृषि मंत्री का धन्यवाद किया कि उत्तराखण्ड में जीआई बोर्ड की गठन की प्रक्रिया गतिमान है और गठित होने पर यह देश का पहला बोर्ड बनेगा। उन्होंने बेरीनाग चाय के प्लाटिंग मेटेरियल और सीड्स को अन्यत्र न भेजने के लिए भी सुझाव दिये। उन्होनें यह भी सुझाव दिया कि उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद को डीआरडीओ के साथ मिलकर मिलेट्स का एक ऐसा कैक या बार बनाना चाहिए, जो बार्डर में सैनिकों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं के लिए उपयोगी हो।









