शरद पवार से मिले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बोले 24 के चुनाव में बीजेपी का होगा सफाया

देश में आम चुनाव को लेकर कुछ ही समय बचा हुआ है ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए देश में दौरा कर रहे है. गुरुवार को वह मुंबई के दौरे पर थे. यहाँ वह सबसे पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मिले। इसके बाद वह एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मिले.

मुंबई : देश में आम चुनाव को लेकर कुछ ही समय बचा हुआ है ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए देश में दौरा कर रहे है. गुरुवार को वह मुंबई के दौरे पर थे. यहाँ वह सबसे पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मिले। इसके बाद वह एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मिले.

इसके बाद दोनों नेता मीडिया से मुखातिब हुए. मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, कि देश में बीजेपी जो कर रही है वो देश के हित में नहीं है इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो इसके लिए हमने आज बातचीत की और सभी दलों से भी बातचीत हुई है, सबकी सहमति हो रही है। हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे. आज बहुत अच्छी चर्चा हुई और अब देश के हित में सब कुछ होने जा रहा है.

वहीं शरद पवार ने कहा कि आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है. देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं.

Related Articles

Back to top button