
मुंबई : देश में आम चुनाव को लेकर कुछ ही समय बचा हुआ है ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए देश में दौरा कर रहे है. गुरुवार को वह मुंबई के दौरे पर थे. यहाँ वह सबसे पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मिले। इसके बाद वह एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मिले.
#WATCH देश में बीजेपी जो कर रही है वो देश के हित में नहीं है इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो इसके लिए हमने आज बातचीत की और सभी दलों से भी बातचीत हुई है, सबकी सहमति हो रही है। हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे। आज बहुत अच्छी चर्चा हुई और अब देश के हित में सब कुछ होने… pic.twitter.com/EcudhE8UXs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
इसके बाद दोनों नेता मीडिया से मुखातिब हुए. मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, कि देश में बीजेपी जो कर रही है वो देश के हित में नहीं है इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो इसके लिए हमने आज बातचीत की और सभी दलों से भी बातचीत हुई है, सबकी सहमति हो रही है। हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे. आज बहुत अच्छी चर्चा हुई और अब देश के हित में सब कुछ होने जा रहा है.
#WATCH आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है। देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं: बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू नेता नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बातचीत करने के बाद… pic.twitter.com/2i3uTahNjc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
वहीं शरद पवार ने कहा कि आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है. देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं.









