आप भी चलाते हैं WhatsApp तो हो जाए सावधान, इन नंबरों से आते हैं कॉल तो तुरंत करें ये काम

अगर आपके पास भी +62,+54,+82 और इस तरह के अन्य नंबरों से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल आती है, तो इन्हें रिसीव न करें. इन नंबरों को तुरंत ब्लॉक कर दें.

अगर आपके पास भी +62,+54,+82 और इस तरह के अन्य नंबरों से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल आती है, तो इन्हें रिसीव न करें. इन नंबरों को तुरंत ब्लॉक कर दें. इन ISD नंबर से आने वाले कॉल आमतौर पर वीडियो कॉल होते हैं. क्योंकि स्कैमर्स स्कैम के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं.इनके अलावा भारतीय कोड वाले नंबर से आने वाले अनजान कॉल भी खतरनाक होते है. अब उन्होंने वॉट्सएप से लोगों को ठगने का नया तरीका खोजा है. कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें मलेशिया, केन्या और वियतनाम, इथियोपिया जैसे देशों से कॉल आ रहे हैं.

जब तक आप कॉल रिसीव करके कुछ समझ भी पाते हैं तब तक ये साइबर ठग अपना काम कर चुके होते हैं. इन्हें सिर्फ कुछ सेकेंड का ऐसा वीडियो चाहिए जिसमें आपका चेहरा नजर आए वीडियो कॉल पर. इसके बाद आपके चेहरे को अश्लील वीडियो के साथ एडिट किया जाता है और फिर आपको ब्लैकमेल किया जाता है. फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाती है.

WhatsApp ने इस तरह के स्कैम को लेकर कहा है कि यदि आपके पास किसी भी अनजान नंबर से कॉल आता है तो उसे रिसीव ना करें. कॉल को रिजेक्ट करने के बाद तुरंत ऐसे नंबर को रिपोर्ट करें और ब्लॉक करें. हाल ही में WhatsApp ने 4.7 मिलियन अकाउंट को इसी तरह के स्पैम को लेकर ब्लॉक किया है.

Related Articles

Back to top button