ICC ने सॉफ्ट सिग्नल की कर दी छुट्टी, WTC Final से पहले क्रिकेट के इन नियमों में होगा बदलाव

ICC भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से सॉफ्ट सिग्नल को खत्म करने जा रही है

ICC भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से सॉफ्ट सिग्नल को खत्म करने जा रही है. इसके अनुसार अब थर्ड अंपायर ही तय करेगा कि कैच सही से पकड़ा गया है या नहीं. इससे पहले, जब कैच को लेकर दुविधा होती थी तो फील्ड अंपायर अपनी राय के साथ थर्ड अंपायर को रेफर करता था.

आईसीसी ने कहा, “मैदानी अंपायर कोई भी निर्णय लेने से पहले टीवी अंपायर से कंसल्ट करेंगे.” सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने सॉफ्ट सिगनल नियम को समाप्त करने का मशवरा दिया था. कमेटी ने इस पर विस्तार से विचार किया और निष्कर्ष निकाला कि सॉफ्ट सिगनल की कोई जरूरत नहीं. इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी इस नियम को हटाने की मांग की थी. सॉफ्ट सिग्नल को लेकर कई बार विवाद भी सामने आये हैं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल टेस्ट मैच खेला जायेगा. ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से सॉफ्ट सिग्नल को खत्म करने जा रही है.अभी तक यह नियम था अगर ग्राउंड अंपायर कोई कैच थर्ड अंपायर के पास भेजना होता था तो पहले उसे सॉफ्ट सिग्नल के जरिए यह बताना होता था उसकी नजर में डिसीजन आउट है या नॉटआउट. पर अब फील्ड अंपायर कैच का रिव्यू लेने के लिए अगर थर्ड अंपायर के पास रेफर करता है तो वह अपना सुझाव नहीं देगा. अब थर्ड अंपायर तकनीक के आधार पर रिव्यू कर खुद फैसला सुनाएगा और थर्ड अंपायर के फैसले को ही सही माना जाएगा.

अब अगर यह नियम खत्म हो जाता है तो सॉफ्ट सिग्नल को लेकर विवाद नहीं होंगे. इसके आलावा ICC कुछ और भी बदलाव करने जा रही है.वो बदलाव यह है की अगर WTC फाइनल के दौरान दिन का ओवर पूरा नहीं होने तक नेचुरल रोशनी में कोई दिक्कत आ रही है तो अंपायर फ्लड लाइट्स ऑन करा सकता है.

Related Articles

Back to top button