
गाजियाबाद; सीपी अजय मिश्रा के खिलाफ वकीलों ने मोर्चा खोला दिया है. वकीलों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का गेट बंद कर जमकर हंगामा किया और सीपी अजय मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी की. वकीलों का आरोप है कि सीपी अजय मिश्रा गाली गलौज और बतमीजी करते हैं. जिसके चलते सीपी के खिलाफ वकीलों का गुस्सा आज फूट पड़ा. वकीलों ने कोर्ट से लेकर सीपी ऑफिस तक भारी बवाल किया.
गाजियाबाद
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 16, 2023
➡️सीपी अजय मिश्रा के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी
➡️वकीलों ने सीपी अजय मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोला
➡️सीपी अजय मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी
➡️पुलिस कमिश्नर कार्यालय का गेट बंद किया गया
➡️सीपी अजय मिश्रा की बदतमीजी से भड़के वकील
➡️वकीलों के साथ गाली गलौच करते हैं सीपी… pic.twitter.com/eziVLCAGTa
वकीलों ने ACJM 3 न्यायालय में तोड़फोड़ और जमकर नारेबाजी की. कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की पिटाई भी की. इसके बाद वकीलों ने गाजियाबाद सीपी कार्यालय पर ताला जड़ दिया. गाजियाबाद कचहरी में तोड़फोड़ और हंगामा किया. इसको देखते हुए कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए.








