पूर्वांचल के कुख्यात माफिया बादल कुशवाहा की संपत्ति जब्त, कई मुकदमों में नामजद है गैंगस्टर बादल!

जिला प्रशासन ने सार्वजनिक मुनादी करते हुए गैंगस्टर अपराधी बादल कुशवाहा 42 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया. पूर्वांचल के देवरिया जिले के इर्द-गिर्द इस कुख्यात का गिरोह सक्रिय रहता था. गैंगस्टर बादल कुशवाहा के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों पर 11 मुकदमे दर्ज है जिसमें हत्या, लूट, शराब तस्करी, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप हैं.

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ पुलिस की जीरो टोलेरेंस निति है. गुंडे, बदमाशों और माफियाओं की कमर को तोड़ने का काम प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को जनपद देवरिया में कुख्यात गैंगस्टर अपराधी बादल कुशवाहा पर पुलिस का हंटर चला.

जिला प्रशासन ने सार्वजनिक मुनादी करते हुए गैंगस्टर अपराधी बादल कुशवाहा 42 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया. पूर्वांचल के देवरिया जिले के इर्द-गिर्द इस कुख्यात का गिरोह सक्रिय रहता था. गैंगस्टर बादल कुशवाहा के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों पर 11 मुकदमे दर्ज है जिसमें हत्या, लूट, शराब तस्करी, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप हैं.

जनपद के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव का रहने वाला बादल कुशवाहा पूर्वांचल का सबसे बड़ा माफिया माना जाता है. इसके ऊपर कई गंभीर धाराओं में मामले भी दर्ज हैं. मगलवार को जनपद की खामपार और भाटपाररानी पुलिस ने पहले सार्वजनिक मुनादी करवाई और उसके बाद कुख्यात अपराधी का मकान और जमीन सील कर दिया. इस कार्रवाई के साथ ही माफिया बादल कुशवाहा की चल अचल संपत्ति का कस्टोडियन भाटपाररानी तहसीलदार को बना दिया गया है.

Related Articles

Back to top button