
मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम रूड़की पहुंचें. जहां उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के हौसले की जीत बताया. उन्होने कहा कि ऐसा लग रहा था कि बीजेपी को हराया नहीं जा सकता. ऐसा लग रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के होते हुए BJP कभी हार नहीं सकती है. लेकिन हिमाचल से शुरुआत हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में जीत हांसिल की और उसके बाद कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से पुरे देश में यह सन्देश गया है कि मोदी और अमित शाह की जोड़ी को भी हराया जा सकता है. वहीं कांग्रेस पर हिन्दू विरोधी होने के आरोपों पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ये सब बीजेपी का प्रोपगेंडा है. बीजेपी कांग्रेस पार्टी को हिन्दू विरोधी घोषित करना चाहती है. जबकि कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस ‘सर्व धर्म समभाव’ के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है. कांग्रेस ने हमेशा महात्मा गांधी की विचारधारा का अनुसरण किया है और करती रहेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सियासत सत्ता के लिए नहीं सेवा के लिए है. कांग्रेस ने इस देश का निर्माण किया है. यह कहते हुए उन्होंने कांग्रेस पर हिन्दू विरोधी होने के बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज किया.
उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति के बारे में बोलते हुए कहा कि “2024 की डगर मुश्किल है. लड़ाई अभी बड़ी है.” उन्होंने बताया कि अगर कांग्रेस के नेतृत्व में सभी क्षेत्रीय पार्टियां एकजुट हो तो निश्चित रुप से 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने में वो कामयाब हो सकेंगे.









