
लखनऊ : यूपी के दो बड़े आईएएस अफसरों अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद और विशेष सचिव प्रांजल यादव समेत पांच अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त जाँच शुरू हो गई है. इन अफसरों के खिलाफ स्वास्थ विभाग में तैनाती के दौरान अपने चहेती निजी कंपनियों को कार्य आवंटित करने के आरोप लगे थे,जिसको लोकायुक्त ने प्रथम दृष्टया सही पाया है.

इन आरोपी अफसरों को शपथ पत्र के साथ आरोपों के साथ जवाब देने के लिए कहा गया है. अब ये देखना होगा की इस मामले में लोकायुक्त क्या कार्यवाही करते है. लखनऊ निवासी महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने इन अफसरों की शिकायत की है.
आईएएस अमित मोहन प्रसाद और प्रांजल यादव के खिलाफ लोकायुक्त भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेंगे। स्वास्थ्य विभाग में तैनाती के दौरान निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायतों को लोकायुक्त ने प्राथमिक तौर पर सही पाया है। pic.twitter.com/EaXDDLZMJm
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 18, 2023
महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने आरोप लगाया गया है कि स्वास्थ्य विभाग में तैनाती के दौरान दोनों आईएएस अफसरों के अलावा तत्कालीन संयुक्त सचिव रहे प्राणेश चन्द्र शुक्ला, अपर निदेशक विद्युत स्वास्थ्य महानिदेशालय रहे डीके सिंह व अनुभाग अधिकारी चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-6 चन्दन कुमार रावत ने वित्तीय अनियमितता की थी.









