IPL 2023: किंग कोहली की सेंचुरी के बाद भी प्लेऑफ़ की राह नहीं आसान

विराट ने 12 चौके और चार छक्के कि मदद से 62 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. बता दे कि IPL में कोहली की सेंचुरी लगभग तीन साल बाद आई है. हैदराबाद में विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाज़ी से बख़ूबी प्रदर्शन किया.

सोशल मीडिया पर विराट हर तरफ छाए हुए हैं. इसकी वजह है 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मारी गई सेंचुरी. विराट ने 12 चौके और चार छक्के कि मदद से 62 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. बता दे कि IPL में कोहली की सेंचुरी लगभग तीन साल बाद आई है. हैदराबाद में विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाज़ी से बख़ूबी प्रदर्शन किया.वैसे भी विराट कोहली जब मैदान में होते हैं, उनका जुनून देखते ही बनता है.मैच में जीत के बाद विराट को प्लेयर ऑफ़ द मैच और मैच के दौरान सबसे अधिक चौके और सबसे लंबा छक्का लगाने का इनाम भी मिला.

विराट ने अपनी इस पारी और मैच के बार में बात की वे बोले “पिछले एक-दो मैच मेरे लिए ख़राब रहे थे. नेट्स पर भी मैं गेंद को अच्छे से हिट नहीं कर पा रहा था. तो मुझे ख़ुशी है कि ये पारी सही समय पर आई हैं.””डुप्लेसी के साथ साझेदारी पर विराट ने चुटकी ली, “हम दोनों टैटू पसंद करते हैं.”हालांकि वे ये भी बोले कि हम दोनों के बीच अच्छी समझ है और हमें पता है कि मैच को आगे कैसे बढ़ाना है”. विराट की इस पारी के बाद फैन्स के लपेटे में आ गए लखनऊ सुपरजाएंट्स के बॉलर नवीन उल हक.वजह आपको भी पता ही होगा.उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी कोहली को ट्रोल करने की कोशिश की थी. पर इस बार बारी कोहली फैन्स की थी, तो उन्होंने नवीन उल हक को खूब ट्रोल किया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बावजूद लीग मैचों के ख़त्म होने तक ही तय होगा कि प्लेऑफ़ में कौन-कौन सी टीमें पहुंचेंगी. गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी है.वहीं दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद प्लेऑफ़ की रेस से पहले ही बाहर है. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. बैंगलोर की टीम चौथे पायदान पर है.लेकिन प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए उसे अपना आख़िरी लीग मैच भी जीतना होगा.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए अपना अंतिम लीग मैच इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी मज़बूत गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ खेलना है. मैच रविवार को खेला जाएगा रविवार को ही तय होगा की टीम प्लेऑफ़ में पहुंचेगी या नहीं.

Related Articles

Back to top button