2 हजार की नोटबंदी को लेकर PM मोदी पर भड़के संजय राउत, कहा- अहमदाबाद में दुकान नहीं देश चला रहे हो..!

संजय राउत ने कहा कि जब पहली बार नोटबंदी की थी तब पीएम ने कहा था कि इससे भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, महंगाई कम होगी. इसमें से कुछ भी नहीं हुआ. लोगों का रोजगार गया, भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकवाद बढ़ गया.

मुंबई; RBI द्वारा 2000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने PM मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब पहली बार नोटबंदी की थी तब पीएम ने कहा था कि इससे भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, महंगाई कम होगी. इसमें से कुछ भी नहीं हुआ. लोगों का रोजगार गया, भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकवाद बढ़ गया.

राउत ने कहा कि PM ने ये भी कहा था अगर मेरा ये फैसला गलत हुआ तो आप मुझे फांसी पर लटका देना. अब दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था के साथ इतना घिनौना खिलवाड़ इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा. राउत ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि आप अहमहाबाद में दुकान नहीं बल्कि एक देश चला रहे हैं.

बता दें कि 2 हजार के नोट बंद करने के फैसले को विपक्ष गलत बता रहा है. इसके पूर्व सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मायावती, राहुल गांधी, सहित देश के कई बड़े नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है… 2000/- के नोट के मामले में भी ऐसा ही हुआ है लेकिन इसकी सज़ा इस देश की जनता और अर्थव्यवस्था ने भुगती है. शासन मनमानी से नहीं, समझदारी और ईमानदारी से चलता है.

Related Articles

Back to top button