
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकता पर जोर देते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की। सीएम नितीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाने के फैसले की भी निंन्दा करते हुए इसे विचित्र करार दिया हैं।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही रहा हैं, लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा जो करने की कोशिश हो रही है वह विचित्र है। सभी को एकजुट होना होगा। हम केजरीवाल साथ हैं। साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा विपक्षी पार्टियों को एक साथ मिल कर अभियान चलाना होगा। हम पूरे तौर पर केजरीवाल के साथ हैं।
बतादें कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की नियुक्ति और उनके स्थानांतरण का अधिकार दिल्ली पुलिस कोई दिया था। जिस पर अब केंद्र की सरकार अध्यादेश लेट हुए सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को पलटते हुए ये अधिकार एल जी को दे दिया गया हैं।









