
वाराणसी। बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं से पैसा लेकर स्पर्श दर्शन करवाने वाले दो कर्मचारी पकड़े गए। मंदिर परिसर में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर औचक निरीक्षण पर निकले डिप्टी कलेक्टर के हाथ मंदिर के सिक्योरिटी और सुलभ कंपनी के सेवादार पकड़े गए। मंदिर परिसर के सिक्योरिटी में लगा रोहित नामक गार्ड श्रद्धालुओं से स्पर्श दर्शन के नाम पर पैसा लेते हुए पाया गया। जांच में सुलभ कंपनी का एक निःशुल्क सेवादार भी इस कृत में संलिप्त पाए गया। ऐसे में दोनो आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के विरुद्ध मंदिर प्रशासन ने चौक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।

मंदिर में बाबा श्री काशी विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन के नाम पर अवैध रूप से पैसा लेने वाले दोनो आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के ऊपर चौक थाने में मंदिर के कार्यों में बाधा पहुंचाने तथा दर्शनार्थियों से पैसा लेने के कारण सुसंगत धाराओं में एफ.आई.आर दर्ज हुआ। मंदिर प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड मंदिर के गेट नंबर 4 पर श्रद्धालुओं से पैसा ले रहा था। वही औचक निरीक्षण पर निकले डिप्टी कलेक्टर और पुलिस की टीम ने कर्मचारी को पैसा लेते हुए पकड़ लिया। मंदिर प्रशासन की माने तो लगातार मंदिर में दर्शनार्थियों के बढ़ती संख्या को लेकर मंदिर प्रशासन व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटी हुई है। ऐसे में मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए समय – समय पर औचक निरीक्षण किया जाता है।
रिपोर्ट – नीरज ( भारत समाचार )









