
पटना; बिहार सीएम नीतीश कुमार ने नए संसद भवन के निर्माण कराए जाने पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि हमारे समझ में नहीं आता नए संसद भवन का निर्माण क्यों किया गया है. नए भवन के निर्माण की कोई जरूरत नहीं थी. लेकिन बीजेपी इतिहास को बदलना चाहती है, इसलिए इसलिए हर चीज़ को बदला जा रहा है. बिहार सीएम ने कहा कि हम लोग पुराने इतिहास को मानते हैं. इसी लिए आज देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी को श्रद्धांजलि देने आए हैं.
#WATCH पुराना इतिहात बदल देंगे? क्या जो इतिहास है आप उसे भुला देंगे? इन्हें(BJP) इतिहास बदलना है इसलिए हर चीज़ बदल रहे हैं। आखिरकार नया(नया संसद भवन) बनाने की ज़रूरत क्या थी: नए संसद भवन के उद्घाटन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार pic.twitter.com/oKsAAgZ9q0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2023
नीतीश कुमार ने कहा पुराने सदन को ही विकसित करना था, क्योंकि वह हमारा इतिहास था. उन्होंने ने कहा कि सब कह रहे हैं कि राष्ट्रपति के द्वारा उद्घाटन कराना चाहिए था, लेकिन मेरा कहना है कि नए सदन की जरूर ही नहीं थी. वहीं जब पत्रकारों ने उनसे नीति आयोग की बैठक में ना जाने को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि आज दिल्ली जाने का कोई तुक ही नहीं था, और कल उद्घाटन में जाने का कोई मतलब ही नहीं बनता.









