अदालत ने मुख्तार अंसारी को माना अवधेश राय का हत्यारा, 32 साल की लंबी लड़ाई के बाद मिला अजय राय को न्याय

बता दें कि 3 अगस्त 1991 को अवधेश राय के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

वाराणसी। पूर्वांचल का बहुचर्चित अवधेश राय हत्या कांड में वाराणसी एमपी – एमएलए कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। अदालत ने मना है कि मुख्तार अंसारी ने ही करीब 32 साल पहले अवधेश राय को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की थी। एमपी – एमएलए कोर्ट अवनीश गौतम ने फैसला सुनाते हुए बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार को हत्यारा करार दिया है। बता दें कि 3 अगस्त 1991 को अवधेश राय के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

32 साल की लंबी लड़ाई के बाद कांग्रेस नेता को मिला न्याय

अवधेश राय हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी करार किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय को न्याय मिल गया। मामले में मुख्य गवाह अजय राय ने फैसले के बाद अदालत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि न्याय मिलने में समय जरूर लगा, लेकिन उन्हें न्यायालय से न्याय की उम्मीद थी वह पूरा हुआ।

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी सहित 6 लोगो पर अवधेश राय के हत्या का आरोप लगा था। ऐसे में मुख्तार अंसारी के दोषी पाए जाने के बाद बाकी लोगो की भी मुश्किलें बढ़ गई है। हालाकि दो आरोपियों की मौत हो चुकी है लेकिन बाकी अन्य आरोपियों पर अब शिकंजा कसना तय माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button