वाराणसी; इस विश्वविद्यालय में मॉर्निंग व इवनिंग वॉक पर देना होगा पैसा, जानिए क्यों जारी हुआ नोटिस ?

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में, जहां विश्वविद्यालय प्रशासन ने मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर शुल्क लेने वाली है। विश्वविद्यालय की तरफ से जारी आदेश शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वाराणसी। मॉर्निंग और इवनिंग वॉक स्वास्थ्य के लिए बेहद ही लाभदायक होता है, लोग अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन वॉक करते हैं। डॉक्टर भी सभी को मॉर्निंग और इवनिंग वॉक की सलाह देते हैं, लेकिन जब आपको पता चले कि अब वॉक के लिए भी पैसे देने पड़ेंगे तो आप भी शायद चौंक जाएं। ऐसा हुआ है वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में, जहां विश्वविद्यालय प्रशासन ने मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर शुल्क लेने वाली है। विश्वविद्यालय की तरफ से जारी आदेश शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए देने होंगे इतने पैसे

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के परिसर में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए आने वाले लोगो को प्रतिमाह 500 रुपए देना होगा। इसके साथ ही उन्हें विश्वविद्यालय में टहलने के लिए एक परिचय पत्र बनवाना होगा, जिसके लिए उन्हें 250 रुपए का शुल्क देंगे होगा। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने 60 वर्ष से अधिक वाले वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिमाह शुल्क में छूट देने की बात कही है, लेकिन उन्हें भी 250 रुपए का शुल्क देकर परिचय पत्र बनवाना होगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताई शुल्क लेने की वजह

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलानुशासक कार्यालय के प्रभारी हेमंत कुमार कुमार मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय में मॉर्निंग और इवनिंग में देखा जा रहा है, कि वॉक करने वालो की संख्या बढ़ गई है, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में मेले जैसा माहौल बन गया है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने के वालों को पहले विश्वविद्यालय से परिचय पत्र बनवाना होगा और इसके बाद प्रतिमाह शुल्क देना होगा। परिचय पत्र बनवाने के लिए आधार कार्ड या निवास प्रमाण पत्र की एक फोटो कॉपी और एक नवीन पासपोर्ट साइज की फोटो कुलानुशासक कार्यालय में जमा करना होगा।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button