
लखनऊ- योगी सरकार लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। माफियाओं और बिल्डरों के खिलाफ योगी सरकार का हंटर चल रहा है, और एक्शन लिया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में अमरावती बिल्डर पर गाज गिरी है। बड़े और नामी अमरावती ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग के छापे पड़े।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 7, 2023
➡लखनऊ में अमरावती बिल्डर पर छापा
➡लखनऊ के बड़े बिल्डर अमरावती ग्रुप पर छापे
➡बिल्डर पांडेय ब्रदर्श के घर को इनकम टैक्स ने घेरा
➡गोमती नगर में बिल्डर पांडेय ब्रदर्श के घर पर छापा
➡इनकम टैक्स की बड़ी टीम दोनों बंगलों पर मौजूद
➡पांडेय के ऑफिस और अन्य स्थानों पर भी… pic.twitter.com/dYrIZXv4EF
बता दें कि बिल्डर पांडेय ब्रदर्स के घर को इनकम टैक्स ने घेरा लिया, और छापेमारी की कार्रवाई को शुरु किया। इनकम टैक्स की टीम काफी एक्टिव है, और बिल्डर के दोनों बंगलों पर मौजूद है। इसी के साथ बिल्डर पांडेय के ऑफिस और अन्य स्थानों पर भी छापे पड़े। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि अमरावती ग्रुप के कई प्रोजेक्ट चल रहे है। उनके खिलाफ भी एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है।
इसके अलावा ऑटो मूवर्स वाले तलवार ब्रदर्स पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई है। अमरावती और ऑटो मूवर्स पर इनकम टैक्स की रेड पड़ने से हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी मिली है कि अमरावती ग्रुप पर दो तीन दिन तक और छापेमारी चलेगी।
हमेशा विवादों से घिरे रहे अमरावती बिल्डर !
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब अमरावती बिल्डर विवादों से घिरे रहे हो। इससे पहले भी लापरवाही के मामले में,मेनटेनेंस चार्ज सहित कई मामलों में अमरावती ग्रुप को लोगों के विरोध प्रदर्शन का शिकार होना पड़ा है।









