
ग्वालियर: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले वार पलटवार का दौर जारी है। चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी बदलने को लेकर भी कई बयान सामने आ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा एक दावा किया गया है जिसको लेकर काफी सियासी बवाल मच गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई दिग्गज नेता कांग्रेस के संपर्क में है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और वर्तमान में राघोगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है। जयवर्धन सिंह ने दावा किया है कि बीजेपी के कई दिग्गज नेता कांग्रेस के संपर्क में है। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा के कई दिग्गज नेता चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होंगे। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में उपेक्षा के चलते कई दिग्गज पुराने कर्मठ नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए जयवर्धन ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में जनता का कुछ भी भला नहीं हो पाया है, बल्की प्रदेश का हर वर्ग किसान, बुजुर्ग, माता, महिला, व्यापारी सभी परेशान है। दूसरी तरफ भाजपा ने जयवर्धन के इन बयानों को हवाई फायर बताया है।









