
मुंबई- कहीं पर चाकू से वार…कहीं पर धारदार हथियारों का इस्तेमाल…मर्डर करने के ऐसे-ऐसे तरीके जैसा की फिल्मों में दिखाया जाता है.बेदर्दी से हत्या.ऐसी सनक जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा ले.
पिछले कुछ दिनों में देश के सिरफिरे आशिकों ने अपनी-अपनी प्रेमिकाओं को इस कदर मौत के घाट उतारा.मानों उनके अंदर से इंसानियत ही खत्म हो गई हो.
ताजा घटना मुंबई की है.जहां पर दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया.जहां लिव-इन में रह रहे एक व्यक्ति ने महिला की बेरहमी से हत्या कर दी.इसके बाद महिला के शव को पेड़ काटने वाली मशीन से काटकर कई टुकड़े कर दिए. इतना ही नहीं आरोपी ने शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबालता और मिक्सर में डाल देता था. फिलहाल स्थानीय पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि 56 साल के मनोज साहनी नाम के व्यक्ति ने 36 साल की अपनी पार्टनर के हत्या कर कई टुकड़े कर दिए.और उसके बाद शव को मिक्सर में डालता साथ ही कुकर में उबालता था. उसने ऐसा इसलिए किया ताकि शव की बदबू न आने पाए.और आस-पास रहने वाले लोगों को कुछ भी पता न चल पाए.
पुलिस अधिकारियों की ओर से मामले में जानकारी देते हुए कहा गया कि आरोपी का उसकी पार्टनर के साथ झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद आक्रोश में आकर व्यक्ति ने उसे मौत के घाट उतार दिया.हत्या के बाद उसने सबूत को मिटाने के लिए इसी तरीके की भयानक हरकत की.आरोपी बोरीवली एरिया में दुकान चलाता था.फिलहाल हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ चल रही है.









