
डिजिटल डेस्क- परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की सगाई हो चुकी है.दिल्ली में ही दोनों ने सगाई की थी.अचानक से सगाई वाले जोड़े को कहीं न कहीं देखा ही जाता है.इन दिनों दोनों की विदेश में घुमने वाली तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही है.
अब परिणीति और राघव के फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है.13 मई को दोनों ने सगाई की थी. सगाई की फोटोज को देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए थे. सगाई के बाद से ही कपल वेडिंग लोकेशन को सर्च कर रहा है. वेडिंग लोकेशन को लेकर कई तरीके खबरे भी सामने आई थी.
खबरों के मुताबिक हो सकता है कि कपल राजस्थान के किसी लोकेशन में शादी कर ले.हालांकि कि कहा ये भी जा रहा है कि राजस्थान के आस-पास की लोकेशन को भी सर्च किया जा रहा है.इससे पहले भी बॉलीवुड के खई कपल राजस्थान,जोधपुर,जयपुर जैसी लोकेशन को अपनी शादी के लिए सेलेक्ट कर चुके है.








