भूपेंद्र चौधरी का बड़ा हमला: समाजवादी पार्टी कन्फ्यूज पार्टी है और सपा नेता आपत्तिजनक बाते करते हैं

भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी कन्फ्यूज पार्टी है.सपा के नेता आपत्तिजनक बाते करते हैं.

अंबेडकरनगर- 2024 के चुनावी समीकरण को साधने के लिए सभी पार्टियां चुनावी मैदान में डटकर लगी हुई है. बीजेपी जहां टिफिन पर चर्चा कर रही है तो वहीं सपा लोक जागरण यात्रा निकाल रही है. सपा ने चुनावी यात्रा के साथ-साथ प्रशिक्षण शिविर की भी शुरुआत कर दी थी.ताकि वो कार्यकर्ताओं को जीत का चुनावी मंत्र दे सकें.

अब उन्हीं सब चीजों को लेकर अंबेडकरनगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी कन्फ्यूज पार्टी है.सपा के नेता आपत्तिजनक बाते करते हैं.धार्मिक ग्रंथों, साधू-संतों पर आपत्तिजनक बात करते हैं.अखिलेश को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए.  

आगे उन्होंने ये भी कहा कि यूपी में 2012 से 2017 तक अराजकता, गुंडागर्दी थी.और 2012 से 2017 तक प्रदेश में भ्रष्टाचार था.उस समय पूरा प्रदेश दंगाइयों के हवाले था.लेकिन आज यूपी में आज कानून का राज है.

Related Articles

Back to top button