माला लेकर सड़क किनारे खड़े कार्यकर्ताओं को यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समक्षाया, कहा- किसी नेता के लिए सड़क पर नहीं खड़े होते !

अम्बेडकरनगर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकर्ताओं को समक्षाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह स्वागत के लिए मौजूद बीजेपी नेताओं को समक्षते हुए दिख रहे हैं.

अम्बेडकरनगर; नेताओं को मंच, माला, माइक से कितना लगाव होता है, यह हम सभी भलीभांति जानते हैं. जब कोई माला पहनाने वाला ना हो तो नौसिखिया नेता खुद के लोगों से माला मंगवाकर अपने गले में डलवाना और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अपनी शान समझते हैं. वर्तमान समय में ऐसे नेताओं की संख्या हर गली मोहल्ले में देखने को मिल जाएगी. लेकिन इसके बिल्कुल विपरीत एक घटना अम्बेडकरनगर में देखने को मिली.

यहां बीजेपी जिला कार्यालय में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे थे. उनके आने की खबर मिलते ही कुछ भाजपा कार्यकर्ता माला लेकर सड़क किनारे स्वागत के लिए खड़े हो गए. हाथों में माला लिए बीजेपी कार्यकर्ता भूपेंद्र चौधरी का काफिला देखते ही ‘जिंदाबाद-जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे. जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं को को देखा तो उन्होंने गाड़ी को रुकवाया और कार्यकर्ताओं से स्नेह पूर्वक हालचाल जाना. लेकिन इस दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली, जो राजनीति में बेहद कम ही देखने को मिलती है. इस दौरान सड़क किनारे माला लेकर खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समझाते हुए दिखे.

भूपेंद्र चौधरी का कार्यकर्ताओं को समक्षाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में वह स्वागत के लिए मौजूद बीजेपी नेताओं को समक्षते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में वह कह रहे हैं कि आप हमारे भाई हैं. इस तरह से सड़क किनारे किसी भी नेता के स्वागत में नहीं खड़ा होना चाहिए. यह कार्य विपक्ष में होने पर किया जाता है. आप लोग कार्यालय पर पहुंचें, वहीं सब लोगों से मुलाकात होगी.

गौरतलब है कि भूपेंद्र चौधरी अपने सरल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहने से पूर्व वह पंचायती राज मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. खबरों में रहने के बजाए वह आपने काम पर अधिक ध्यान देते हैं, यही कारण है कि भाजपा ने उन्हें यूपी जैसे बड़े प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है.

Related Articles

Back to top button