
नांदेड़; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे पर जनकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं उद्धवजी से पूछता हूं कि कर्नाटक में जिसकी सरकार बनी वह वीर सावरकर को इतिहास की पुस्तकों से मिटाना चाहती, क्या आप इससे सहमत हैं? मैं नांदेड की जनता से पूछता हूं कि महान देशभक्त, बलिदानी आदमी वीर सावरकर का सम्मान होना चाहिए या नहीं होना चाहिए? उद्धवजी आप दो नांव में पैर नहीं रख सकते… उद्धवजी कहते हैं कि हमने इनकी सरकार तोड़ी। हमने इनकी सरकार नहीं तोड़ी। शिवसैनिकों ने आपकी नीति विरोधी बातों से तंग आकर आपकी पार्टी छोड़ी.
#WATCH उद्धव ठाकरे से पूछता हूं कि कर्नाटक में जिसकी सरकार बनी वह वीर सावरकर को इतिहास की पुस्तकों से मिटाना चाहती, क्या आप इससे सहमत हैं? मैं नांदेड की जनता से पूछता हूं कि महान देशभक्त, बलिदानी आदमी वीर सावरकर का सम्मान होना चाहिए या नहीं होना चाहिए? उद्धव जी आप दो नांव में पैर… pic.twitter.com/MPdHZP422e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2023
अमित शाह द्वारा उद्धव ठाकरे पर लगाए गए आरोपों का जवाब उद्धव गुट के नेता व सांसद संजय राउत ने दिया. उन्होंने कहा अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं, उन्हें देश की कानून व्यवस्था पर बात करनी चाहिए. मणिपुर में क्या हो रहा है? आप देख सकते हैं. वहां की हिंसा क्यों नहीं थमी?…. 4 सवाल जो अमित शाह ने पूछे हैं उसका चिंतन भाजपा को खुद करना चाहिए…जाति और धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए ये गलत है लेकिन भाजपा दे रहे ही है.









