
डिजिटल डेस्क- गाजियाबाद में हुए धर्मांतरण मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. नाबालिग के धर्मांतरण मामले में मुख्य आरोपी शहनवाज बद्दो की गिरफ्तारी हुई है.
महाराष्ट्र के मुम्ब्रा से आरोपी शहनवाज गिरफ्तार किया गया है. अब आरोपी से पूछताछ होगी. पूछताछ के लिए आरोपी को गाजियाबाद लेकर पुलिस आएगी.
बता दें कि आरोपी गेमिंग एप के जरिए बच्चों का धर्मांतरण करवाता था.और कई बच्चों के साथ वो ऐसा कर चुका था.








