लखनऊ. शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा नेता विधान परिषद दीपक सिंह, विधायक अरशद अली गुड्डू. विधायक नरेश सैनी ने गांधी प्रतिमा जीपीओ से विधानसभा तक पैदल मार्च किया। कांग्रेस विधायकों की मांग थी एसआईटी की जांच में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे की भूमिका स्पष्ट होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार नैतिकता का परिचय नहीं दे रही है। गृह मंत्री को सरकार तत्काल बर्खास्त करें उक्त मांग को लेकर कांग्रेसी विधायक गण सदन में भी अपनी मांग पुरजोर तरीके से रखेंगे।
#Lucknow
— भारत समाचार (@bstvlive) December 15, 2021
शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस का प्रदर्शन
अजय लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस का पैदल मार्च
जीपीओ से विधानसभा तक पैदल मार्च किया गया
गृह राज्यमंत्री अजय टेनी के बर्खास्तगी की मांग
MLC दीपक सिंह,आराधना मिश्रा सदन में उठाएंगी मुद्दा। pic.twitter.com/p4yCBxEVA9
वहीं गन्ना और धान लेकर और शरीर पर यूरिया की बोरियां पहनकर सपा के नेता विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कई नेता हाथों में सिलेंडर की फोटो लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही सपा विधायक और एमएलसी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं। सपा विधायक और एमएलसी महंगाई और गृह राज्यमंत्री ट्रेनी की बर्खास्तगी फूलन देवी का अपमान, और शिक्षक भर्ती सहित तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बसपा के बागी विधायक भी प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें, यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। शीतकालीन सत्र के विधान सभा की कार्यवाही के पहले दिन सदन के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर और देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत व 11 अन्य सैन्य अफसरों-कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी जाएगी। वहीं 16 दिसंबर को वर्तमान वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट, अगले वित्तीय वर्ष का अंतरिम बजट और 2022-23 के शुरुआती चार महीनों के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा।