
वाराणसी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर की सीएम योगी से मुलाकात सुर्खियों में है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सुभाषपा अध्यक्ष भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इन्ही कयासों के बीच यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया.
उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पहले भी भारतीय जनता पार्टी के मंत्री मंडल में रहे है. वो हमारे नजदीकी मित्रों में से एक हैं और अगर उनका पार्टी के साथ गठबंधन होगा तो अच्छा रहेगा. उन्होंने अभी तक जिन भी पार्टियों के साथ गठबंधन किया वो एक बेमेल गठबंधन था. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर BJP में आएं उनका स्वागत है.
राजभर की सीएम योगी के साथ हुई मुलाकात वाली पर अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “सपा ने सब तरीके के प्रयोग करके देख लिए हैं. मोदी की लहर को विपक्ष नहीं रोक पाएगा. मोदी की सुनामी में पूरा विपक्ष बह जाएगा और 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर कमल खिलेगा.”
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव किसी भी तरीके का गठबंधन कर लें, किसी भी तरीके से कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दें, उसे कोई फायदा नहीं है. देश और प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है.









