तेज डीजे बजाकर साली और पत्नी को पीटा, जीजा की पिटाई से साली की हुई मौत, आरोपी जीजा गिरफ्तार

गाजियाबाद : एक सनकी पति पर ऐसा भूत सवार हुआ की उसने तेज डीजे बजाकर साली और पत्नी को जमकर पीटा, जीजा की पिटाई से जहाँ साली की मौत हो गई तो वहीं पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूरा मामला 2 दिन पहले थाना क्रॉसिंग क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार एरिया में रमेश नामक व्यक्ति के यहां बर्थडे पार्टी चल रही थी जिसमें रमेश की पत्नी हिना के परिवार के लोग भी इस बर्थडे में शामिल थे. 2 दिन पहले लगभग 5 लाख की नकदी और ज्वेलरी घर से गायब हो गई जिसके शक में रमेश ने अपनी पत्नी हीना को डीजे की तेज आवाज बजाकर बेरहमी से पीटा और चोरी के बारे में पूछताछ की. हिना ने अपने बेरहम पति से बचने के लिए अपनी बहन को सारा सामान रखने के लिए देने की बात कही.

वहीं रमेश ने अपनी 16 वर्षीय साली से मारपीट कर डीजे की धुन पर पूछताछ की. मामला बाहर उजागर ना हो इसके लिए रमेश ने डीजे को तेज आवाज में बजाया। वहीं रमेश के द्वारा हिना के रिश्तेदारों के साथ आए ड्राइवर उसकी 16 वर्षीय साली को रमेश द्वारा बेरहमी से पीटा गया. जिसमें 16 वर्षीय हिना की छोटी बहन की मौत हो गई, जिसके बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने 16 वर्षीय मृतक युवती की डेडबॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दो अन्य घायलों को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया. पुलिस ने घटना में प्रयोग होने वाली चाकू ब्लेड को मौके से बरामद कर लिया है और रमेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

बीते 1 दिन पहले ही हिना ने स्थानीय चौकी को इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया था और अवगत कराया था कि कोई भी अप्रिय घटना हमारे साथ हो सकती है मगर चौकी पर मौजूद कुछ सिपाहियों ने यह कहकर अनसुना कर दिया कि चौकी इंचार्ज मेरठ गए हुए हैं अगर ऐसे वक्त में पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच जाती तो शायद यह मर्डर नहीं होता कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस की भी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है. क्योंकि पूरी घटना पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई.

Related Articles

Back to top button