विपक्ष की बैठक पर BJP का तंज, पूछा- असली दूल्हा कौन ?

विपक्ष की इस बैठक पर बीजेपी लगातार निशाना साथ रही है. विपक्ष की बैठक पर सवाल खड़ा करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर ये सरकार बनाने वाले लोग होते तो अपने बलबूते बिहार में कभी सरकार क्यों नहीं बना पाए?

पटना; बिहार की राजधानी पटना में आज 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक हो रही है. इस बैठक में, कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, टीएमसी, पीडीपी सहित कई दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे. इसको लेकर नेताओं का पटना पहुंचने का सिलसिसा बीते कल से जारी है. लेकिन विपक्ष की इस बैठक पर बीजेपी लगातार निशाना साथ रही है.

विपक्ष की बैठक पर सवाल खड़ा करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर ये सरकार बनाने वाले लोग होते तो अपने बलबूते बिहार में कभी सरकार क्यों नहीं बना पाए? जिस व्यक्ति को बिहार की जनता ने कभी जनादेश नहीं दिया उनकी क्या औकात है सरकार बनाने और बिगाड़ने की?

वहीं, विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधते हुए भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि इस बैठक में ये तय कर लें कि विपक्षी एकता के नाम पर जितने दूल्हे पटना आए हैं उसमे से असल दूल्हा कौन है ? बारात में कौन-कौन शामिल होगा ये भी तय कर लें. तंज करते हुए उन्होंने कहा कि यहां सब अपने-अपने रोग से ग्रसित हैं.

Related Articles

Back to top button