मथुरा व नोएडा के 2 दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 24 जून से दो दिवसीय मथुरा और नोएडा जिले के दौरे पर रहेंगे. CM आज दोपहर 3 बजे लखनऊ से रवाना होंगे. वह 4.20 बजे मथुरा हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से सीएम शाम 4.20 बजे बीएन पोद्दार कॉलेज पहुंचेंगे. 4.30 से 5.30 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.

लखनऊ; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 24 जून से दो दिवसीय मथुरा और नोएडा जिले के दौरे पर रहेंगे. CM आज दोपहर 3 बजे लखनऊ से रवाना होंगे. वह 4.20 बजे मथुरा हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से सीएम शाम 4.20 बजे बीएन पोद्दार कॉलेज पहुंचेंगे. 4.30 से 5.30 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम 5.40 से 5.55 बजे तक DDU विवि गेस्टहाउस में रुकेंगे. 6 बजे से 7.30 बजे तक ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक करेंगे. 7.40 से 8 बजे तक श्रीकृष्ण जन्मभूमि में दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद 8 बजे से 8.15 तक लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण करेंगे. वहीं, सीएम रात 9.15 से 10.15 बजे तक परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे.

वहीं, 25 जून रविवार को सुबह 7.15 बजे बांके बिहारी मंदिर के दर्शन पूजन करेंगे. 8.30 से 9.30 तक सीएम संत जनों के साथ जलपान करेंगे. फिर मथुरा से सीएम सुबह 10.40 बजे नोएडा शिल्पहाट पहुंचेंगे. 10.45 बजे पुलिस वाहन, वाटर स्प्रिंकलर को फ्लैग ऑफ करेंगे. साथ ही 1700 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. वहीं सीएम 4 पिंक बूथों का लोकार्पण/शिलान्यास भी करेंगे.

इसके बाद सीएम योगी रामलीला ग्राउंड सेक्टर 21 में जनसभा को संबोधित करेंगे. 12 बजे रामनाथ गोयनका मार्ग के अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 1.20 बजे गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में टॉपर को करेंगे सम्मानित. टॉपर इशिता किशोर, 3 अन्य सफल प्रतियोगियों का सम्मान करेंगे. इसके बाद सीएम 2.30 बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 4 बजे सेव कल्चर सेव इंडिया मिशन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 5.30 बजे एडवर्व टेक्नॉलोजी फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे. फिर सीएम योगी 6.35 बजे नोएडा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

Related Articles

Back to top button