
नई दिल्ली; पटना में शुक्रवार को हुई विपक्ष की महाबैठक पर यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष की बैठक सिर्फ़ एक राजनीतिक बैठक है. इनका जनता के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है. ये सब अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिये आपस में एक होने का नाटक कर रहे हैं. जब की अंदर से सब अलग-अलग हैंं.
उन्होंने कहा कि आज विपक्ष में कोई भी ऐसा नहीं जो पीएम मोदी की बराबरी कर सके. मैं यक़ीन दिलाता हूँ कि लोकसभा चुनाव में सबसे ज़्यादा संख्या से हमारी जीत होगी. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी अब महाजनसंपर्क अभियान के बाद…घर-घर संपर्क से समर्थन अभियान प्रारंभ करेगी.
इस संपर्क कार्यक्रम के तहत हर लोकसभा क्षेत्र में 1 हज़ार विशिष्ट लोगों से मुलाक़ात की जाएगी. घर-घर हमारे कार्यकर्ता पहुंचेंगे और पदाधिकारी संपर्क करने के बाद उनका फ़ोटो भी ऐप पर अपलोड करेंगे.
भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ अभियान की शुरूआत 27 जून को पीएम मोदी भोपाल से करेंगे. देश के सभी बूथ पर इसक कार्यक्रम को सुना जाएगा. उन्होंने कहा कि 27 जून को पहले चरण में PM मोदी भोपाल में 3 हज़ार से अधिक अल्पकालिक विस्तारकों को संबोधित करेंगे.









