
रूस अपने इतिहास के अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. देश में सैन्य संघर्ष छिड़ चूका है. रूस की सेना और अर्ध सैनिक बल आमने-सामने हैं. दरअसल, पुतिन की सेना और रूस के अर्ध सैनिक बल ‘वैगनर ग्रुप’ की बीच संघर्ष शुरू हो गया. वैगनर ग्रुप या PMC वैगनर ने रुसी सेना के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह कर दिया है. इस बीच राष्ट्रपति पुतिन का कहना है कि वैगनर समूह द्वारा “सशस्त्र विद्रोह” देशद्रोह है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ “निर्णायक कार्रवाई” की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
रूस की सेना और PMC वाग्नर के बीच जारी संघर्ष की सबसे बड़ी वजह श्रेय पाने की लड़ाई है. इसी साल जनवरी में, PMC वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने रूसी रक्षा मंत्रालय पर आरोप लगाया था कि वो उनका श्रेय चुराने की कोशिश कर रहे हैं. तब प्रिगोझिन ने कहा था कि यूक्रेन में डोनेट्स्क क्षेत्र के नमक-खनन शहर, सोलेडर पर कब्जा करने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी लेकिन रूसी रक्षा मंत्रालय ने उनके इस श्रेय की हड़प लेने की कोशिश की थी.
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रिगोझिन ने बार-बार यह भी शिकायत की थी कि रूसी सेना वैगनर को बखमुत पर कब्जा जमाने के लिए पर्याप्त गोला-बारूद उपलब्ध कराने में विफल रही. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि रूस की सेना द्वारा बार-बार इस अभियान से बाहर हो जाने को कहा गया और धमकी भी दी गई.
वहीं हाल ही में प्रिगोझिन ने दावा किया कि उनकी सेना ने एक रूसी सैन्य हेलीकॉप्टर को मार गिराया. प्रिगोझिन का दवा था कि इस रूसी सैन्य हेलीकाप्टर ने “लोगों के एक काफिले पर गोलीबारी की थी.” हालांकि उन्होंने अपने दावे में किसी जगह का जिक्र नहीं किया जिस वजह से उनके दावे की तुरंत पुष्टि नहीं की जा सकी.
येवगेनी प्रिगोझिन ने कहा कि इस घटना के बाद से उनके वैगनर लड़ाके यूक्रेन से रूस की सीमा पार कर रोस्तोव-ऑन-डॉन शहर में प्रवेश कर गए थे. वहीं तनाव बढ़ जाने के बाद प्रिगोझिन ने कहा कि उनके आदमी उनके रास्ते में आने वाली हर एक बांधा या मानव तक को समाप्त कर देंगे.
पुतिन ने दे दी कड़ी चेतावनी
PMC वैगनर के सशस्त्र विद्रोह को लेकर व्लादिमीर पुतिन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. पुतिन ने वैगनर विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए उनके इस कृत्य को देशद्रोह करार दिया. उन्होंने कहा कि विद्रोहियों के खिलाफ “निर्णायक कार्रवाई” की जाएगी. वहीं इस घटनाक्रम के बाद से मॉस्को की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. मॉस्को और आसपास के क्षेत्र के अधिकारियों का कहना है कि वैगनर के बॉस येवगेनी प्रिगोझिन के दावे के बाद “आतंकवाद-विरोधी” आपातकाल की घोषणा कर दी गई है.









