UP: इस शहर में आसमान पर पहुंच गए जमीन के दाम, बड़ी संख्या में बाहर से खरीदने आ रहे लोग

जिन 87 गांवो क शामिल करने का प्रस्ताव है वहां पर जमीन की कीमत इतना बढ़ गई है कि अब यह आम आदमी की पहुंच से कोसो दूर होता चला जा रहा है

न्यू नोएडा के प्लान को पंख लगने को चाहे कितना समय लगे पर यहां के जमिन के दाम सातवें आसमान पर पहुंच रहे हैं। भूमाफिया तो नोएडा में सक्रिय हैं ही इसके साथ ही न्यू नोएडा में नोएडा या ग्रेटर नोएडा के साथ दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, वेस्ट यूपी के अलावा कोलकाता मुंबई,मद्रास और महाराष्ट्र की कंपनियां भी न्यू नोएडा बसने वाले इलाके में किसानों की जमीन खरीदने के लिए पहुंच रही हैं।

जमीनों पर बन रहे वेयर हाउस
सरकार को न्यू नोएडा के सपने को साकार होने में चाहे जितना समय लगे पर इस इलाके में जमीन के रेट बहुत ही तजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। जीटी रोड के किनारे किसानों से जमीन खरीदने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जीटी रोड के किनारे जमीन के रेट इतने बढ़ गए हैं कि डेढ़ करोड़ रुपए प्रति बीघा हो गई है।

सबसे ज्यादा वेयर हाउस बनाने के लिए लोग खरीद रहे है। इन जमीन को खरीदने के लिए दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, वेस्ट यूपी के अलावा कोलकाता मुंबई,मद्रास और महाराष्ट्र के लोग भी यहां जमीन खरीदने पहुंच रहे हैं।

यहां बसना है न्यू नोएडा को
एक साल पहले न्यू नोएडा को बसाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और राज्यपाल ने मंजूरी दी थी। यह नया नोएडा, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर के बीच दादरी और सिकंदराबाद इलाके में होगा। जिसमें गौतमबुद्ध नगर की दादरी तहसील के 20 और बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद तहसील के 67 गांवों को जोड़कर पूरी तरह से औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र बनाया जाएगा। न्यू नोएडा के अलावा ग्रेटर नोएडा फेस-2 क्षेत्र के गांवों में भी बड़े पैमाने पर जमीने खरीदी जा रही है।

भूमाफिया भी हो गए हैं सक्रिय
नए नोएडा को बसाने के लिए जमीन खरीदने का काम भी शुरू हो गया है। जिन 87 गांवो को नए नोएडा में शामिल करने का प्रस्ताव है वहां पर जमीन की कीमत इतना बढ़ गई है कि अब यह आम आदमी की पहुंच से कोसो दूर होता चला जा रहा है। यहां के किसानों की जमीन खरीदने के लिए भूमाफिया इस एरिया के गांवों में जा पहुंचे हैं। जिस वजह से भी न्यू नोएडा के गांवों में जमीनों के रेट आसमान छूने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button